हिमाचल में सवारियों को ले जा रही निजी बस व टिप्पर में जबरदस्त भिड़ंत, 12 घायल

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

मंडी जिले के तहत तहसील लडभड़ोल के अंतर्गत आते तैण नामक स्थान के पास एक निजी बस और टिप्पर के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस हादसे में 12 लोग घायल हुए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार वीरवार को दोपहर करीब साढ़े 12 बजे एक निजी बस बैजनाथ से सांडापत्तन की ओर जा रही थी तो तैण के पास अचानक बस और टिपर में जबदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में घायल हुए लोगों की पहचान ऊटपुर और सांडापत्तन निवासी के रूप में हुई है, जिसमें कुछ नन्ही बच्चियां भी शामिल हैं। वहीं इस हादसे में टिप्पर चालक भी गंभीर घायल हुआ है। 

लोगों से मिली जानकारी के अनुसार जब अपने रूट पर निजी बस सांडापत्तन जा रही तो उसी दौरान इन दोनों वाहनों के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे के सभी घायलों को तुरंत प्रभाव से 108 एम्बुलैंस के माध्यम से सिविल अस्पताल लडभड़ोल लाया गया, जहां डॉं. अदिति अवस्थी ने उनका उपचार किया। डॉक्टर ने बताया कि शाम तक सभी घायलों को घर भेज दिया जाएगा। वहीं मौके पर लडभड़ोल तहसीलदार मेघना गोस्वामी ने घायलों का हालचाल भी जाना। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी पधर लोकेन्द्र नेगी ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। 


Spaka News
Next Post

हिमाचल : पुलिस की मदद को आएं आगे,मर्डर के बाद नारकंडा में लाश को लगाया गया था ठिकाने…

Spaka Newsशिमलाः हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के पर्यटन स्थल पर महिला के शव को बरामद हुए 21 दिन बीत चुके हैं। बावजूद इसके अभी तक पुलिस उसकी पहचान करने में असफल रही है। वहीं, अब पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से एक पोस्ट शेयर कर लोगों से महिला की […]

You May Like