मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज शिमला जिला के जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में 40.84 करोड़ रुपये की लागत की चार विकास परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास किए।
उन्होंने गुम्मा में 21.07 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित एचपीएमसी सीए स्टोर, कोटखाई में 14.62 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित मिनी सचिवालय भवन और 60.45 लाख रुपये की लागत से निर्मित टाइप-2 पुलिस क्वार्टर का उद्घाटन किया। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटखाई में 4.54 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले लेवल-3 ट्रॉमा सेंटर की आधारशिला भी रखी।
मुख्यमंत्री ने गुम्मा एचपीएमसी सीए स्टोर और कोटखाई में मिनी सचिवालय भवन का निरीक्षण भी किया।