सुक्खू सरकार की कैबिनेट की बैठक खत्म, 14 मार्च से 6 अप्रैल तक होगा 18 बैठकों का विधानसभा का बजट सत्र

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News


हिमाचल प्रदेश सरकार की दूसरी कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई। बैठक में बजट सत्र की तिथियों का ऐलान कर दिया गया है। बजट सत्र 14 मार्च से लेकर 6 अप्रैल तक आयोजित किया जायेगा। सत्र में 18 बैठके रखी गई है। सुखविंदर सरकार का ये पहला बजट सत्र है जिससे प्रदेश की जनता को काफी उम्मीदें हैं।



बजट सत्र के अलावा कैबिनेट में सुख आश्रय कोष स्थापित करने को भी मंजूरी दी गई है। सभी कांग्रेस विधायको ने इस कोष में अपनी पहली सैलरी जमा की है। जिसको मिलाकर 101 करोड़ रूपए का कोष स्थापित हो चुका है। इस कोष से अनाथ और बेसहारा बच्चों की मदद की जायेगी। ऐसे बच्चों को रहने की बेहतर सुविधाओं सहित आम बच्चों की तरह घूमने फिरने का का खर्चा भी दिया जायेगा।


Spaka News
Next Post

Himachal : शौक और रुतबे के चलते वीआईपी नंबर (Scooty) के लिए लगी 1 करोड़ 11 हज़ार की बोली....

Spaka Newsशिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला  से एक ऐसा मामला आया है जिसमें शौक और रुतबा का मिलन हुआ है यहां एक स्कूटी के हिमाचल के वीआईपी नंबर के लिए एक करोड़ से भी अधिक की बोली लग चुकी है। अभी भी यह बोली चल रही है। यह बोली […]

You May Like