धर्मशाला के खनियारा में फटा बादल:लोगों के घरों में घुसा मलबा,दुकानें-बिजली ट्रांसफार्मर तबाह….

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

धर्मशाला के खनियारा में बादल फटने की सूचना मिली है। बादल फटने से दर्जनों दुकानें इसकी जद में आ गई है। वहीं कई सड़कें तबाह  हो गई है। इसके अलावा विद्युत ट्रांसफर व सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों को भी काफी नुकसान हुआ है। 

हालांकि गनीमत यह है कि फिलहाल किसी जानी नुकसान की खबर सामने नहीं आई है। प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। एक अन्य जानकारी के मुताबिक घुरलू नाले पर बना पुल भी व्यापक बाढ़ के कारण बह गया है। बाढ़ का पानी लोगों के घरों में घुस गया है। 

बता दें कि प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से बारिश का कहर लगातार जारी है। प्रदेश में अब तक 293 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में 34  पक्के और 134 घर जमींदोज हो चुके हैं, जबकि 101 पक्के और 739 कच्चे घरों को आंशिक नुकसान हुआ है। इस दौरान 724 मवेशियों की भी मौत हुई है। कुल मिलाकर  अब तक हिमाचल में करीब 1981 करोड़ के नुकसान का आंकलन किया जा चुका है।


Spaka News
Next Post

मुख्यमंत्री ने पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के रोहड़ी में 91.16 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं की आधारशिला रखी

Spaka News‘प्रगतिशील हिमाचलः स्थापना के 75 वर्ष’ समारोह की अध्यक्षता की   हिमाचल प्रदेश के गठन के 75 वर्ष के उपलक्ष्य में ‘प्रगतिशील हिमाचलः स्थापना के 75 वर्ष’ आयोजन की श्रृंखला में आज सिरमौर जिला के पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के रोहड़ी में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।   मुख्यमंत्री जय राम […]

You May Like