मुख्यमंत्री ने ‘मेरे केदारा’ गीत जारी किया

Avatar photo Spaka News
Spaka News

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज यहां महादेव स्टूडियो के बैनर तले फिल्माए गए भगवान शिव को समर्पित गीत ‘मेरे केदारा’ जारी किया।
मुख्यमंत्री ने गीत, संगीत व फिल्मांकन की सराहना करते हुए  कहा कि ऐसे धार्मिक गीत हमारी समृद्ध संस्कृति को प्रदर्शित करते हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश देवी देवताओं की भूमि है तथा ऐसे गीत हमारी धार्मिक भावनाओं को संजोए रखने में अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने भगवान शिव से हिमाचल प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की है।

सुमन ठाकुर द्वारा रचित इस गीत को नेहा दीक्षित ने स्वरबद्ध किया है और राजेश ठाकुर ने इसे निर्देशित किया है।
इस अवसर पर उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. (कर्नल) धनी राम शांडिल, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह तथा आयुष मंत्री यादविंद्र गोमा भी उपस्थित थे।


Spaka News
Next Post

स्वास्थ्य मंत्री की अध्यक्षता में 108 एम्बुलेंस सेवाओं की समीक्षा बैठक आयोजित

Spaka Newsस्वास्थ्य मंत्री डॉ. (कर्नल) धनी राम शांडिल ने आज यहां 108 एम्बुलेंस सेवा की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि 10 वर्ष से अधिक पुरानी और 3.5 लाख किलोमीटर से अधिक चल चुकी एम्बुलेंस को शीघ्र बदला जाए और उनके स्थान पर नई एम्बुलेंस खरीदकर लोगों को […]

You May Like