मुख्यमंत्री ने कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र को दी 88.68 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं की सौगात…

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज जिला कांगड़ा के अपने शीतकालीन प्रवास के दौरान कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र में 88.68 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली चार प्रमुख परियोजनाओं का शिलान्यास किया। उन्होंने कांगड़ा की ग्राम पंचायत बीरता, घुरकड़ी, ललेहड़, मटौर, नटेहड़ आदि क्षेत्रों के लिए 60.12 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली सीवरेज स्कीम तथा 12.59 करोड़ रुपये की लागत से होने वाले देहरा अरला, गवला अंद्राड़, तरसूह, ललेहड़, बीरता, जोगीपुर, सेवकरा, नटेहड़ सड़क के सुधारीकरण कार्य का शिलान्यास किया।

इसके अलावा उन्हांेने 10 करोड़ 81 लाख रुपये की लागत से हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड के 33/11 के.वी. विद्युत उपकेंद्र दौलतपुर तथा 5.16 करोड़ रुपये की लागत से इच्छी, मटौर, नंदेहड़, कोटकवाला, जमानाबाद, अब्दुल्लापुर, मिहालू, जोगीबला, सहौड़ा और गगल गांवों के लिए उठाऊ पेयजल योजना के संवर्धन कार्य की आधारशिला रखी।


Spaka News
Next Post

मुख्यमंत्री ने किया विंटर कार्निवल की सांस्कृतिक संध्याओं का शुभारंभ, कहा प्रदेश की समृद्ध संस्कृति को संजोए रखने में शरदोत्सव की उल्लेखनीय भूमिका...

Spaka Newsहिमाचल के दिल मनाली में पर्यटन विकास पर व्यय होंगे 150 करोड़ रुपये: ठाकुर सुखविंद्र सिह सुक्खू रांगड़ी से वाम तट पुल निर्माण को 15 करोड़ रुपये स्वीकृति करने व महिला मंडलों की प्रोत्साहन राशि बढ़ाकर 30 हजार रुपये करने की घोषणा मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने गत […]

You May Like