चंबा: 81.2 ग्राम चिट्टे के साथ दो युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Spaka News

चंबा मुख्यालय से करीब 45, किलोमीटर दूर गल्लू मोड़ बानीखेत के पास दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन दोनो के पास से
81.2 ग्राम चिट्टे बरामद किया है। इन दोनो युवकों ने अपनी पहचान प्रभदीप सिंह उमर 22, वर्ष तहसील द्सुआ होशियापुर और दूसरा हरजीत सिंह उम्र 40, वर्ष टांडा जिला होशियारपुर के रहने वाले है। यह दोनो व्यक्ति एक इनोवा कार मे इस चिट्टे को ले जा रहे थे। पुलिस ने इन दोनो के खिलाफ ND & PS की धारा 21,25,29,61,_85 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।


Spaka News