बद्दी-साईं मार्ग पर छलोंदेवाली गांव के समीप गाड़ी सड़क से 50 फीट खाई में गिर गई, जिससे चार अध्यापिकाएं घायल हो गईं। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से बद्दी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से दो की हालत नाजुक होने पर उन्हें पीजीआई रेफर कर दिया गया। लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की।
जानकारी के अनुसार हादसा बुधवार सुबह 08:30 बजे हुआ। हरियाणा के पिंजौर निवासी बर्फीला शारदा (54), न्यू चंडीगढ़ के ओमेक्स निवासी अंजू गुप्ता (50), बद्दी के हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी निवासी आशा (52) और हरियाणा के जिला पंचकूला की कालका निवासी निशा (53) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल साईं की ओर जा रहे थे। बुधवार को जैसे ही इनकी गाड़ी छलोंदेवाली गांव के समीप पहुंची तो तेज बारिश के दौरान चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी 50 फीट नीचे जा गिरी।
गाड़ी के गिरने के बाद शिक्षक आशा और निशा तो गाड़ी से निकल गईं, लेकिन शारदा और अंजु गुप्ता गाड़ी में ही फंस गई। शोर सुनकर गांव के लोग आ गए। गाड़ी को सीधा करने के बाद दोनों शिक्षिकाओं को किसी तरह से बाहर निकाला। कार को चालक हरीश चला रहा था जिसे मामूली चोटें आई। घायलों को निजी वाहनों से बद्दी अस्पताल पहुंचा गया जहां से बर्फीला शारदा और अंजु के सिर में चोट अधिक होने के कारण उन्हें पीजीआई रेफर कर दिया गया। जबकि आशा और निशा को सीटी स्कैन करवाने के लिए रेफर किया गया।
उधर, डीएसपी प्रियंक गुप्ता ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।