उप-मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में मंत्रिमंडलीय उप-समिति की बैठक आयोजित…

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

पोस्ट कोड 916, 977 के सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति प्रदान करने की सिफारिश
मंत्रिमंडल की बैठक में लिया जाएगा अंतिम फैसला

उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में आज यहां आयोजित मंत्रिमंडलीय उप-समिति की बैठक में हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (पूर्ववत हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग) द्वारा पोस्ट कोड 916 फायरमैन और पोस्ट कोड 977 मार्केट सुपरवाइजर के सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति प्रदान करने की सिफारिश की गई।
उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि इस संबंध में मंत्रिमंडल की बैठक में अंतिम फैसला लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन पदों का परिणाम घोषित किया जा चुका है और अब सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति प्रदान करने की संस्तुति की गई है।
बैठक में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान, राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी, आयुष मंत्री यादविंद्र गोमा, सचिव कार्मिक एम. सुधा देवी, विधि सचिव शरद कुमार लगवाल, एडीजी विजिलेंस सतवंत अटवाल त्रिवेदी, डीआईजी विजिलेंस राहुल नाथ और हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग हमीरपुर के सचिव डॉ. विक्रम महाजन उपस्थित रहे।


Spaka News
Next Post

उचित मूल्य की दुकानों में खाद्य तेलों की कीमत में किसी प्रकार की वृद्धि नहींः रामकुमार गौतम

Spaka Newsखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति तथा उपभोक्ता मामले विभाग के निदेशक राम कुमार गौतम ने आज यहां बताया कि प्रदेश की उचित मूल्य की दुकानों पर खाद्य तेलों की कीमतों में किसी प्रकार की वृद्धि नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न खाद्य तेलों पर सीमा […]

You May Like

Open

Close