डाक विभाग में बंपर भर्ती, हिमाचल में भरे जाएंगे 1007 पद, करें आवेदन

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

डाक विभाग में नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए बंपर भर्ती। डाक विभाग द्वारा देश भर के डाकघरों में ग्रामीण डाक सेवक के कुल 38926 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है। विभाग द्वारा जारी जीडीएस नोटिफिकेशन 2022 के अनुसार विज्ञापित 38 हजार से अधिक जीडीएस पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज यानि 2 मई 2022 से शुरू हो गई है और आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 5 जून 2022 तक अपना अप्लीकेशन ऑनलाइन मोड में सबमिट कर सकते हैं।

डाक विभाग जीडीएस भर्ती के लिए योग्यता

डाक विभाग द्वारा ग्रामीण डाक सेवक के पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10 (हाई स्कूल, सेकेंड्री, माध्यमिक) की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवार की आयु आवेदन की आखिरी तारीख को 18 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में भारत सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी। आवेदन के समय उम्मीदवारों को डाक विभाग द्वारा निर्धारित 100 रुपये के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। इसके अतिरिक्त, उम्मीदवारों को अपने प्रमाण-पत्रों की स्कैन कॉपी भी अपलोड करनी होगी।

https://indiapostgdsonline.cept.gov.in/Post_Consolidation.aspx


Spaka News
Next Post

राजभवन में मनाया गया विश्व रेड क्रॉस दिवस

Spaka Newsविश्व रेड क्रॉस दिवस के उपलक्ष्य में आज राजभवन में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। हिमाचल प्रदेश रेड क्रॉस अस्पताल कल्याण अनुभाग की अध्यक्षा और राष्ट्रीय रेड क्रॉस प्रबन्धन समिति की सदस्य डॉ. साधना ठाकुर, अन्य सदस्य और राज्य रेड क्रॉस सोसाइटी के पदाधिकारी तथा हि.प्र. रेड क्रॉस अस्पताल […]

You May Like