शिमला- आईजीएमसी शिमला के समीप एक विशाल भवन देखते ही देखते मलबे के ढेर मे बदल गया। बता दें कि शिमला भूस्खलन की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों में शामिल है। बावजूद इसके बेतरतीब तरीके से यहां निर्माण किया जा रहा है, जो आने वाले समय में किसी बड़ी अनहोनी को निमंत्रण दे सकता है। और इसी बेतरतीब निर्माण का नतीजा है आए दिन राजधानी शिमला में कई भवन ताश के पत्तों की तरह ढह रहे हैं।
वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि यह भवन आईजीएमसी परिसर में बन रही नई पार्किंग के कारण गिरा है। यहां आईजीएमसी का कचरा रखने के लिए स्टोर बनाया गया था, जिसकी नींव पार्किंग के काम के कारण निकल आई थी और रविवार सुबह यह भवन गिर गया ।