इंसानियत शर्मसार, बालक को भरे बाजार में किया निर्वस्त्र, आंखो में डाली लाल मिर्च

Avatar photo Spaka News
Spaka News

शिमला। हिमाचल की राजधानी शिमला से एक मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक दुकानदार ने पहले तो एक किशोर की जमकर पिटाई की और उसके बाद से नंगा कर उसकी आंखों में मिर्ची डाल दी। बताया जा रहा है कि इस घटना के दौरान काफी लोग वहां मौजूद थे, लेकिन किसी ने भी इस किशोर को छुड़ाने का प्रयास नहीं किया।

31 जुलाई को शिमला के टिक्कर में हुई घटना

यह सारा वाक्या 31 जुलाई को जिला शिमला के तहसील मुख्यालय टिक्कर में हुआ है। किशोर के पिता ने बीते रोज यानी गुरुवार को दुकानदार के खिलाफ पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है और मामले की जांच की मांग की है। वहीं पुलिस ने भी मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। 

खाने पीने का चुराया था सामान

मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित किशोर नेपाली मूल का है। उसका पिता यहां मेहनत मजदूरी करता है। वहीं उसकी माता का लंबी बीमारी के बाद दो दिन पहले ही निधन हुआ है। अब तक सामने आई जानकारी के अनुसार इस किशोर ने टिक्कर बाजार की एक दुकान से खाने पीने का सामान चुराया था। जिसकी जानकारी दुकानदार को लग गई तो उसने अगले दिन किशोर को बीच बाजार पकड़ लिया।

पिटने के बाद नंगा कर आंखों में डाली मिर्च

दुकानदार ने किशोर का रास्ता रोककर पहले तो उसके साथ मारपीट की उसके बाद उसने किशोर के कपड़े उतार कर उसकी आंखों में मिर्च डाल दी। इस दौरान काफी लोग तमाशबीन बने रहे, लेकिन किसी ने इस बच्चे को दुकानदार के चुंगल से नहीं छुड़ाया। इस घटना का वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है। 

मामले को दबाने के किए गए प्रयास

यह भी पता चला है कि इस मामले को दबाने का भी काफी प्रयास किया गया, लेकिन किशोर के पिता नरेश कुमार ने आखिरकार हिम्मत कर पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करवा दी। अपनी शिकायत में उन्होंने दुकानदार राहुल सोनी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि उनके बेटे के साथ मापरीट कर उसके कपड़े उतारे और आंखों में मिर्च डालकर बाजार में घुमाया।

पुलिस कर रही मामले की जांच

किशोर के पिता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी रोहडू रविंद्र सिंह नेगी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जुवेनाइल जस्टिस एक्ट की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच टिक्कर चौकी के हेड कांस्टेबल मदन सिंह को सौंपी गई है।


Spaka News
Next Post

हिमाचल समाचारः अब एक क्लिक में देखें 05August 2023 के प्रादेशिक समाचार

Spaka NewsHimachal Samachar 05 08 2023 Post Views: 970 Spaka News
Featured Video Play Icon

You May Like