हिमाचल में डूबा पंजाब का युवक, शक्तिपीठों के दर्शन करने के लिए आया ,नहीं मिला कोई सुराग

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

मंगलवार शाम रानीताल के बाथू पुल के पास पानी में युवक के डूबने की खबर सामने आई है। उक्त युवक पंजाब के कपूरथला का बताया जा रहा है।  प्राप्त जानकारी के अनुसार पंजाब के कपूरथला के नकोदर से चार युवक दो बाइकों पर कांगड़ा की तरफ आए थे।

इसी दौरान रानीताल के बाथू पुल के समीप पहुंचने पर उनमें से दो युवक नीचे पानी में उतर गए, इनमें से एक युवक को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से बचा लिया गया, जबकि दूसरा युवक पानी में बह गया। जिसका सुराग अभी तक नहीं लग पाया है।स्थानीय लोगों और पुलिस द्वारा युवक की तलाश की जा रही है। डीएसपी देहरा अंकित शर्मा ने घटना की पुष्टि की है।

हिमाचल में देवी देवताओं के दर्शनों के लिए आ रहे युवा व युवाओं की टोलियां बार बार जागरूक करने के बाद हलकी गर्मी पर भी खड्ड में उतर जा रहे हैं या तैरने का शौक व आकर्षित नदियां अपनी तरफ खींच रही है और वह इस तरह से दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। प्रशासन ने लोगों से आग्रह किया है कि खड्डों की तरफ न जाएं यह जानलेवा हो सकता है। पुलिस ने बुधवार सुबह युवक की तलाश में फिर से सर्च अभियान शुरू किया।


Spaka News
Next Post

हिमाचल: जिला कांग्रेस कमेटी की भरी बैठक में महासचिव को जड़ दिया थप्पड़, खूब हुआ हंगामा,पढ़े पूरी खबर

Spaka Newsहमीरपुर। जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर की बुधवार को हुई बैठक में पार्टी के पदाधिकारी आपस में भिड़ गए। मामला यहां तक पहुंच गया कि बैठक में एक युवक ने जिला महासचिव को थप्पड़ तक जड़ दिया। दरअसल विधानसभा क्षेत्र बड़सर में आयोजित कांग्रेस सम्मेलन में पार्टी के कुछ पदाधिकारियों की […]

You May Like