हिमाचल :जमीनी विवाद के चलते खूनी झड़प, तीन घायल…………………………….

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

विकास खंड पांवटा साहिब की जामनी वाला पंचायत में एक परिवार में घर के बंटवारे के विवाद ने खूनी रंग ले लिया। परिवार के सदस्यों में पंचायत घर के भीतर खूनी झड़प हुई। एक पक्ष के तीन लोग घायल हुए हैं।

अमरजीत सिंह ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। अमरजीत सिंह की पत्नी के हाथ को तेज धार हथियार से काटा गया है जबकि अमरजीत के बेटे सरबजोत सिंह सिर पर गहरी चोट आई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जामनिवाला पंचायत के पंचायत घर में मंगलवार को खूनी झड़प हुई। ग्रामीण स्तर पर न्याय के मंदिर पंचायत घर के भीतर खूनी झड़प एक ही परिवार के सदस्यों के बीच हुई। एक पक्ष के 3 लोग घायल हैं। एक महिला और युवक को गंभीर चोटें आई हैं।

आरोप है कि दूसरे पक्ष के लोग सुनियोजित ढंग से हमला करने की मंशा से पंचायत घर पहुंचे थे। हालांकि पंचायत प्रधान ने परिवार के सदस्यों को मकान के बंटवारे को लेकर उपजे विवाद के निपटारे के लिए बुलाया था।

दरअसल अमरजीत सिंह और उसके भाई, बहनों के बीच घर के बंटवारे को लेकर पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा था। इस दौरान परिवार के सदस्यों में पहले भी कई बार कहा सुनी और झड़प हो चुकी थी।

बैठक में पंचायत के लोगों के सामने ही परिवार के सदस्यों में आपस में बहस बाजी शुरू हो गई और बहस बाजी ने खूनी रूप ले लिया। अमरजीत सिंह और उसके परिवार के घायल सदस्यों का आरोप है कि दूसरे पक्ष के लोग उन पर हमला करने की नियत से 15 से 20 लोगों को लेकर बैठक में आए थे और उन्होंने अपने इरादों को अंजाम दिया। इस झड़प में अमरजीत सिंह को भी चोटें आई हैं।

जबकि अमरजीत के बेटे सरबजोत सिंह के सिर पर गहरी चोट आई हैं। जबकि अमर जीत की पत्नी सतनाम कौर के हाथ पर तेजधार हथियार से वार हुआ है और सतनाम कौर के हाथ में लगभग 15 टांके लगे हैं।


Spaka News
Next Post

हिमाचल : लेंटर से गिरे व्यक्ति के पेट में घुसा सरिया, दर्दनाक मौत .............................................

Spaka Newsचम्बा शहर के साथ लगते परेल में एक व्यक्ति लैंटर से गिर गया और सरिया उसके पेट में घुस गया। इससे उसकी मौत हो गई। व्यक्ति की पहचान हरि सिंह (47) पुत्र गंगा राम निवासी किलाड़ पांगी के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की […]

You May Like