बेस्ट कपल कहलूर प्रतियोगिता का आयोजन होगा राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले में – 10 मार्च तक कर सकेंगे आवेदन..

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

बेस्ट कपल कहलूर प्रतियोगिता का आयोजन होगा राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले में – 10 मार्च तक कर सकेंगे आवेदन
अभिषेक मिश्रा बिलासपुर

बिलासपुर के लुहनु मैदान में आयोजित होने वाले सात दिवसीय राज्य स्तरीय नलवाड़ मेला 2023 का आयोजन 17 से 23 मार्च 2023 तक लुहनू मैदान में किया जाएगा। इस बार मेले में प्रशासन कुछ हट के नया आयोजन करने जा जा रहा है जिससे इस मेले को और भी मनमोहक बनाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है इस बार आयोजित होने वाले इस राज्यस्तरीय मेले में स्कृतिक संध्याओ के दौरान बेस्ट कपल कहलूर प्रतियोगिता का आयोजन होगा। यह जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त बिलासपुर डॉ निधि पटेल ने कहा कि नलवाड़ी मेले को आकर्षक बनाने के लिए इस बार बेस्ट कपल कहलूर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जिसमें बिलासपुर जिला के विवाहित जोड़े भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले जोड़ों को पुरस्कृत किया जाएगा।
बेस्ट कपल कहलूर बनने के लिए प्रतिभागियों को हिमाचली ट्रेडिशनलए इंडियन ट्रेडिशनलए बॉलीवुड ट्रेडिशनल और वेस्टर्न ट्रेडीशन राउंड के अंतर्गत रैंप वॉक, क्वेश्चन आंसर, बेस्ट कपल केमिस्ट्री, बेस्ट टैलेंट जिसमे गानाए डांस, शायरी, कविता पेश कर निर्णायको को प्रभावित करना होगा।
उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागी 10 मार्च 2023 से पूर्व जिला लोक संपर्क कार्यालय बिलासपुर में आवेदन करें और कार्यालय दूरभाष नंबर 01978 223583 या 70198 95793 पर भी संपर्क कर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।


Spaka News
Next Post

Himachal : विजिलेंस ने 8 हजार की रिश्वत लेते हुए नायब तहसीलदार रंगे हाथों दबोचा............

Spaka Newsचंबा के पुखरी में आठ हजार रूपयों की रिश्वत लेते रंगे हाथों धरा नायब तहसीलदार-स्टेट विजिलेंस एंड एंटी क्रप्शन ब्यूरो की टीम ने आवास पर है दबोचा विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो की चंबा शाखा ने घूसखोरी के मामले में नायब तहसीलदार प्रमोद कुमार को 8 हजार की रिश्वत […]

You May Like