मध्यप्रदेश के बालाघाट में एक चार्टर प्लेन हादसे में चंबा जिला के बनीखेत के रहने वाले पायलट मोहित ठाकुर पुत्र कौशल ठाकुर की मौत हो गई है। मोहित ठाकुर ग्राम पंचायत पुखरी के रहने वाले थे, जिस समय यह हादसा हुआ उस समय वे ट्रेनी पायलटों को प्रशिक्षण दे रहे थे। इस दर्दनाक हादसे में उनके साथ ट्रेनी पायलट रुकशंका वरसुका की भी मौत हो गई।
हादसा बालाघाट से 40 किलोमीटर दूर किरनापुर थानांतर्गत आने वाले भक्कूटोला गांव के जंगल में हुआ। हादसा दोपहर करीब 3 हुआ। यह एक ट्रेनी विमान था, जो महाराष्ट्र के गोंदिया स्थित बिरसी एयरस्ट्रीप से उड़ा था। कि जहां प्लेन क्रैश हुआ है वहां दोनों ओर पहाड़ हैं। इन पहाड़ों के बीच स्थित 100 फीट खाई प्लेन का मलबा मिला है। मोहित ठाकुर के पिता कौशल ठाकुर निजी कंपनी में इंजीनियर हैं और माता सरकारी स्कूल में शिक्षक है। मोहित का एक भाई भी है जो हमीरपुर में शिक्षा ग्रहण कर रहा हैं। मोहित ठाकुर की मौत की खबर सुनते ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मोहित की प्रारंभिक शिक्षा डलहौजी में हुई है।