मध्य प्रदेश में चार्टर विमान दुर्घटना में बनीखेत के पायलट मोहित की मौत…………..

Avatar photo Spaka News
Spaka News

मध्यप्रदेश के बालाघाट में एक चार्टर प्लेन हादसे में चंबा जिला के बनीखेत के रहने वाले पायलट मोहित ठाकुर पुत्र कौशल ठाकुर की मौत हो गई है। मोहित ठाकुर ग्राम पंचायत पुखरी के रहने वाले थे, जिस समय यह हादसा हुआ उस समय वे ट्रेनी पायलटों को प्रशिक्षण दे रहे थे। इस दर्दनाक हादसे में उनके साथ ट्रेनी पायलट रुकशंका वरसुका की भी मौत हो गई।

हादसा बालाघाट से 40 किलोमीटर दूर किरनापुर थानांतर्गत आने वाले भक्कूटोला गांव के जंगल में हुआ। हादसा दोपहर करीब 3 हुआ। यह एक ट्रेनी विमान था, जो महाराष्ट्र के गोंदिया स्थित बिरसी एयरस्ट्रीप से उड़ा था। कि जहां प्लेन क्रैश हुआ है वहां दोनों ओर पहाड़ हैं। इन पहाड़ों के बीच स्थित 100 फीट खाई प्लेन का मलबा मिला है। मोहित ठाकुर के पिता कौशल ठाकुर निजी कंपनी में इंजीनियर हैं और माता सरकारी स्कूल में शिक्षक है। मोहित का एक भाई भी है जो हमीरपुर में शिक्षा ग्रहण कर रहा हैं। मोहित ठाकुर की मौत की खबर सुनते ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मोहित की प्रारंभिक शिक्षा डलहौजी में हुई है।


Spaka News
Next Post

NIELIT : सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट एक्सपर्ट, अर्बन प्लानर और प्रोजेक्ट एसोसिएट के निम्नलिखित पदों पर ऑनलाइन आवेदन मांगे, जाने योग्यता और सारी जानकारी

Spaka Newsशिमला : NIELIT Shimla Project Associate & Other Posts Recruitment 2023:-NIELIT Shimla published an official notification for the recruitment of Project Associate & Other Posts for Various posts. You can view more details about this recruitment including “Post Name, Total Posts, Age Limit, Educational Qualification, Important Dates, Selection Process, How to […]

You May Like