कांगड़ा: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल में इन दिनों हर कोई लाखों करोड़ों रुपए कमा रहा है और इस इंडियन प्रीमियर लीग में हर कोई सट्टेबाजी एप्लीकेशन डाउनलोड करके अपनी किस्मत आजमा रहा है । हिमाचल प्रदेश स्थित कांगड़ा जिले में रहने वाला एक शख्स रातों रात लखपति बना गया है। इस शख्स का नाम सुनील कुमार पुत्र बेली राम बताया गया है, जो कि कांगड़ा के तहत आते मुमता का रहने वाला है।
पांचों टीमों ने बढ़िया प्रदर्शन किया
शनिवार को RCB और DC के बीच खेले गए मैच में सुनील ने ड्रीम 11 पर कुल 5 टीमें लगाकर 375 रुपए का कॉन्टेस्ट ज्वाइन किया था। इनमें से सुनील की पांचों टीमों ने बढ़िया प्रदर्शन करते हुए सुनील को रातों रात लखपति बना दिया। इन चारों टीमों की मदद से सुनील ने कुल 16 लाख 28 हजार रुपए की राशि जीती है।
इस तरह अलग-अलग टीमों से इतना मिला
सुनील द्वारा लगाई गए पहली टीम ने इस कॉन्टेस्ट में पहला स्थान हासिल किया, जिसके लिए उन्हें 15 लाख रुपए मिले। इसके अलावा सुनील की दूसरी और तीसरे टीम 45वें और 48वें स्थान पर आई, जिसके लिए सुनील कुमार को 2500-2250 रुपए प्राप्त हुए। इसके अलावा सुनील द्वारा लगाईं गई चौथी टीम ने 11298वां स्थान हासिल किया, जिसके लिए उन्हें 345 रुपए मिले।
इस तरह से कुल मिलाकर सुनील ने 16 लाख 28 हजार रुपए की इनामी राशि जीती है। इस सब के अलावा सुनील ने 49 रुपए वाला भी एक कॉन्टेस्ट ज्वाइन किया था, जिसमें उसने 50 हजार रुपए जीते हैं। ड्रीम 11 पर लाखों की राशि जीतने के बाद सुनील और उसके परिवार वाले काफी खुश हैं।
नोट: इस खबर के माध्यम से spaka news किसी भी dreem11 को प्रमोट नहीं कर रहा है। अगर कोई पाठक इस तरह की लीग में हिस्सा लेता है तो जोखिम के प्रति वह स्वयं जिम्मेदार होगा।