सुंदरता के साथ-साथ काफी खतरनाक भी है दुनिया ये 4 एयरपोर्ट, जानें इनके बारे में…

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

आज हम आपको विश्व में कई ऐसे एयरपोर्ट के बारे में जानकारी देंगे जो नजर आने खूबसूरत के साथ-साथ काफी खतरनाक भी हैं।

एक वक्त ऐसा था जब हम हवा में उड़ने की केवल कल्पना ही करते थे। परन्तु हवाई जहाज के आविष्कार से हमारी कल्पना हकीकत में बदल गई। हवाई जहाज के आविष्कार से ना केवल विश्व काफी छोटा लगने लगा बल्कि एक देश से दूसरे देश जाना भी संभव हो पाया है। दरअसल, आज हम आपको विश्व में कई ऐसे एयरपोर्ट के बारे में जानकारी देंगे जो नजर आने खूबसूरत के साथ-साथ काफी खतरनाक भी हैं। 

नीदरलैंड का सबा एयरपोर्ट

ये एयरपोर्ट सबा नाम के टापू पर बना है। सबा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का रनवे विश्व का सबसे छोटा रनवे है, जिसकी लंबाई सिर्फ 400 मीटर है। ये एयरपोर्ट पहाड़ तथा समुद्र के मध्य बना हुआ है। 

नेपाल का लुकला एयरपोर्ट

ये एयरपोर्ट समुद्र तल से 9334 फुट की ऊंचाई पर स्थित है। इस एयरपोर्ट के रनवे पर उतरने हेतु पायलटों को पहाड़ की तरफ बढ़ना होता है। इस रनवे के आखिरी छोड़ पर 600 मीटर की खाई है। 

सेंट मार्टिन टापू का प्रिंसेज जुलियाना एयरपोर्ट

ये टापू भी काफी खतरनाक माना जाता है। इस एयरपोर्ट से कुछ ही दूरी पर समुद्र तट है जहां लोग एकत्रित होते हैं। ऐसे में इस एयरपोर्ट से निकला विमान उन लोगों के काफी पास से गुज़रता है। 

पुर्तगाल का मदीना एयरपोर्ट

बता दें कि ये एयरपोर्ट भी विश्व का सबसे खतरनाक एयरपोर्ट्स में से एक है। इस एयरपोर्ट पर विमान को लैंड करते वक्त विमान को एक ओर मोड़ना पड़ता है ताकि पहाड़ से ना टकरा पाए। 


Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बुधवार, 16 दिसम्बर 2020: जानिए आज का राशिफल

Spaka Newsबुधवार का राशिफल युगाब्ध-5122, विक्रम संवत 2077, राष्ट्रीय शक संवत-1942सूर्योदय 06.32, सूर्यास्त 05.32, ऋतु – शीत अगहन शुक्ल पक्ष द्वितीया, बुधवार, 16 दिसम्बर 2020 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए […]

You May Like

Open

Close