चंडीगढ़ में सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां, जिला अदालत में शनिवार को एक पूर्व AIG अधिकारी ने अपने IRS अधिकारी दामाद की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी है. ससुर ने दामाद को मौत के घाट उतारने के लिए एक दो नहीं बल्कि तड़ा-तड़ पांच गोलियां दाग दी. इसमें से दो गोलियां IRS दामाद को जा लगी. अस्पताल पहुंचने से पहले ही दामाद ने दम तोड़ दिया. घटना के वक्त कोर्ट में सुनवाई हो रही थी. घटना के बाद पूरे कोर्ट परिसर में अफरातफरी मच गई. आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पूर्व AIG अधिकारी को हिरासत में ले लिया. शुरुआती जांच में पता चला है कि पूर्व AIG अधिकारी मालविंदर सिंह सिद्धू पंजाब पुलिस के पूर्व एआईजी अधिकारी रह चुके हैं. वहीं, दामाद हरप्रीत सिंह कृषि विभाग में आईआरएस के पोस्ट पर तैनात थे.
जांच में पता चला है कि हरप्रीत सिंह का पत्नी के साथ तलाक का केस चल रहा था. वहीं उनके ससुर निलंबित एआईजी मानवाधिकार मालविंदर सिंह सिद्धू भी सुनवाई के दौरान कोर्ट पहुंचे थे. कोर्ट में सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों के बीच बातचीत चल रही थी. इसी बीच आरोपी ससुर ने वॉशरूम जाने की बात कही. दामाद हरप्रीत ने ससुर से वॉशरूम जाने की बात पर कहा कि चलिए मैं आपको रास्ता बताता हूं. बस फिर क्या था दोनों वॉशरूम के लिए निकले और आरोपी ससुर मालविंदर ने पिस्टल निकाली और एक के बाद एक 5 फायर कर दिए. इनमें से दो गोलियां हरप्रीत को लगीं. वहीं दो गोलियां यूं ही चलीं गई और एक गोली पीछे लगे दरवाजे में जा धंसी. गोली चलने की आवाज के बाद पूरे कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया. वहां मौजूद वकील भागकर आए और आरोपी ससुर को एक कमरे में बंद कर दिया.
वकीलों ने तुरंत घायल हरप्रीत को उठाया और बाहर लेकर आए, इसके बाद तुरंत एंबुलेंस को कॉल किया गया और हरप्रीत को सेक्टर 16 के हॉस्पिटल पहुंचाया गया. हालांकि हरप्रीत ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया था. डॉक्टर्स ने हरप्रीत को मृत घोषित कर दिया. सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आरोपी ससुर को हिरासत में ले लिया है और मौजूद साक्ष्य इकट्ठा किए हैं. हादसे के बाद मौके पर कोर्ट परिसर में मौजूद जज भी पहुंचे.