नशे की ओवरडोज से एन.आई.टी. हमीरपुर में एम.टैक. स्टूडैंट की मौत, मुख्य सप्लायर सहित 4 गिरफ्तार

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

सोमवार सुबह को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान हमीरपुर के होस्टल के कमरे में एम. टैक प्रथम सैमेस्टर के छात्र के संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में नशे की ओवरडोज मौत का कारण बताया जा रहा है तथा पुलिस ने इस मामले में संस्थान में चिट्टे की सप्लाई करने वाले सप्लायर सहित 4 युवाओं को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवकों में 2 युवक इसी संस्थान के बी.टैक. के छात्र हैं। जानकारी के अनुसार इन दिनों संस्थान में हिल फेयर उत्सव चला हुआ था तथा रविवार रात्रि एम.टैक. का छात्र सूजल शर्मा पुत्र सुनील शर्मा फोन पर अपने परिजनों से बात करने के बाद संस्थान के अपने धौलाधार होस्टल के कमरे में सो गया। सुबह जब उसके दोस्त ब्रेकफास्ट करने के लिए उठाने गए तो सूजल अचेत अवस्था में पड़ा हुआ था, जिसकी सूचना छात्रों ने संस्थान प्रबंधन को दी। संस्थान प्रबंधन ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस की मौजूदगी में चिकित्सकों ने सूजल को मृत घोषित कर दिया।

मंडी से आई फोरैंसिक विशेषज्ञों की टीम ने प्रथम दृष्टि में इसे नशे की ओवरडोज से मौत होने का कारण ही बताया है। इस मामले के सामने आने के बाद एस.पी. डा आकृति शर्मा ने स्वयं मोर्चा संभाला तथा पुलिस ने संस्थान के दर्जन भर छात्रों से पूछताछ की। इस दौरान पुलिस को संस्थान में 2 मामलों में चरस बरामद हुई है। छात्रों से पूछताछ के बाद पुलिस ने कोट नामक स्थान पर रजत शर्मा उर्फ गिफ्टी निवासी रोपा डाकघर ख्याह व इशांत राणा निवासी अणु कलां को 6.98 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है, इनमें एक युवक संस्थान में चिट्टे का सप्लायर है। इसके अलावा संस्थान के बी.टैक. तृतीय सैमेस्टर के छात्रों वॢणत वर्मा निवासी गांव गुमान कुमार(शिमला) व वरुण शर्मा निवासी गत्ताधार सिरमौर को भी धारा 120(बी) के तहत गिरफ्तार किया है। एस.पी. डा. आकृति शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। मामले में 4 युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले में हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है।


Spaka News
Next Post

मुख्यमंत्री ने सुन्नी में 174 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास किए

Spaka Newsसुन्नी अस्पताल को स्तरोन्नत कर 100 बिस्तर क्षमता करने की घोषणा मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज जिला शिमला के सुन्नी में तीन दिवसीय जिला स्तरीय दशहरा उत्सव का शुभारंभ किया। उन्होंने दशहरा के उपलक्ष्य पर आए देवी-देवताओं का आशीर्वाद लिया और प्रदेश के लोगों की सुख-समृद्धि की कामना […]

You May Like