पैर फिसलने से ब्यास नदी में डूबा एक युवक, दूसरे को प्रवासी मजदूर ने बचाया

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

मंडी के बिंद्रावणी में पैर फिसलने से पंजाब का एक युवक ब्यास नदी में डूब गया. हादसा आज सुबह 6:30 के करीब पेश आया है. युवक की तलाश के लिए एसडीआरएफ और सुंदरनगर से गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंच गई है, लेकिन अभी तक युवक का कोई भी सुराग नहीं लग पाया है. बताया जा रहा है लोगों के मना करने के बाद भी यह युवक ब्यास नदी में उतर गए, जिसके बाद इनके साथ यह हादसा पेश आया है. मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह पंजाब से 5 दोस्त रोहतांग घूमने के लिए जा रहे थे. जब यह बिंद्रावणी के पास पहुंचे तो ब्यास नदी की ओर उतर गए. इस दौरान एक युवक जसदीप सिंह निवासी कुराली का अचानक पैर फिसल गया और ब्यास नदी में बहने लगा. वहीं, डूब रहे युवक को बचाने के लिए उसके दोस्त ने भी नदी में छलांग लगा दी, जिसे प्रवासी मजदूर ने डूबने से बचा लिया.

घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ और पंडोह चौकी की टीम मौके पर पहुंच गई है, लेकिन 12 बजे तक जसदीप सिंह का कोई भी सुराग नहीं लग पाया है, जसदीप सिंह की सर्च ऑपरेशन के लिए अब सुंदरनगर से गोताखोरों की टीम बुलाई गई है. प्रत्यक्षदर्शी और प्रवासी मजदूर तनवीर ने बताया कि स्थानीय लोगों और खुद उसने इन युवाओं को नदी में जाने से इंकार किया था. इसके बाद भी यह युवक ब्यास नदी में उतर गए, जिनमें से एक युवक नदी में डूब गया है और उसके साथी को डूबने से उन्होंने बचा लिया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर चंद्र ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि एडीआरएफ और गोताखोरों की टीम युवक की तलाश कर रही है.


Spaka News
Next Post

पुलिस महानिदेशक अतुल वर्मा ने आज राजभवन में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से शिष्टाचार भेंट की। 

Spaka Newsपुलिस महानिदेशक अतुल वर्मा ने आज राजभवन में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से शिष्टाचार भेंट की।  Spaka News

You May Like