कांगड़ा : पहाड़ी से कूदकर युवक ने दी जान, बाजार जाने की बात कहकर निकला था 

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

कांगड़ा :  धर्मशाला के निकटवर्ती खनियारा के लूंटा क्षेत्र में एक युवक ने पहाड़ी से कूदकर अपनी जान दे दी। युवक की पहचान 27 वर्षीय परविंद्र के रूप हुई है। युवक रैहन क्ष्रेत्र का निवासी था। शनिवार सुबह परविंद्र अपने परिवार से बाजार जाने की बात कहकर बाइक पर निकला था और बाद में लूंटा पहुंचकर पहाड़ी से गहरी खाई में कूद गया। स्थानीय लोगों ने इस घटना को देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी।

इसके बाद एसडीआरएफ, पुलिस थाना धर्मशाला और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया। शव का पोस्टमार्टम रविवार को करवाया जाएगा। पुलिस ने शव की पहचान परविंद्र की बाइक के आधार पर की और उसके परिवार को सूचना दी। आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। एसएचओ धर्मशाला नारायण सिंह और एएसपी कांगड़ा हितेष लखनपाल ने घटना की पुष्टि की है और पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।


Spaka News
Next Post

Jobs : ऊना में 215 पदों को भरने के लिए होगा इंटरव्यू, जानिए किस दिन किस जगह पर होगा इंटरव्यू

Spaka NewsJob Interview In Una : ऊना में 240 पदों को भरने के लिए इंटरव्यू लिए जाएंगे। दरअसल, मैसर्ज इवान सिक्योरिटी फंक्शन प्राईवेट लिमिटेड शिमला ने 215 पदों के लिए भर्ती निकाली है, जिनमें सुरक्षा गार्ड के 100 पद, सिक्योरिटी सुपरवाइजर के 20 पद, उत्पादन इकाई वर्धमान में 60 पद […]

You May Like

<