हिमाचल: राखी से चंद रोज पहले बहन ने खोया इकलौता भाई, 2 माह बाद है शादी………….

Avatar photo Spaka News
Spaka News

हिमाचल के चंबा जिला में बीते रोज हुआ सड़क हादसा कई घरों को कभी ना भूलने वाले जख्म दे गया। इस हादसे में जहां छह पुलिस जवानों की मौत हो गई। वहीं गाड़ी का चालक भी इस हादसे में जान गंवा बैठा। हादसे में जान गंवाने वाले पुलिस जवानों में पांच कांगड़ा जिला के थे। वहीं एक जवान चंबा का था। शुक्रवार को जवानों के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपे गए। 

देहरा के ढलियारा का सचिन भी चंबा हादसे का हुआ शिकार

इसी हादसे में शहीद होने वाला एक जवाान कांगड़ा जिला के देहरा का रहने वाला सचिन राणा भी था। अपनी बहन का इकलौता भाई रक्षाबंधन से कुछ दिन पहले ही इस दुनिया को छोड़ कर चला गया। आज सचिन राणा की पार्थिव देह देहरा की ग्राम पंचायत ढलियारा में पहुंची तो माहौल गमगीन हो गया। बता दें कि सचिन राणा माता पिता का इकलौता बेटा था।

रक्षाबंधन पर शादी की खरीददारी करने की कही थी बात

बताया जा रहा है कि सचिन राणा की बहन की कुछ ही माह बाद शादी होने वाली थी। जिसके चलते सचिन राणा ने रक्षाबंधन पर घर आने की बात कही थी। सचिन ने कहा था कि रक्षाबंधन पर वह घर आएगा तब बहन की शादी की खरीददारी करेंगे। लेकिन इससे पहले ही यह हादसा हो गया और सचिन परिवार को अकेला छोड़ कर चला गया। 

राजकीय सम्मान से हुआ सचिन का अंतिम संस्कार

भाई की मौत से बहन को गहरा सदमा लगा है। आज सचिन राणा की पार्थिव देह जैसे ही घर पहुंची तो हर तरफ चीखने चिल्लाने की आवाजें गूंजने लगी। बहन ने भाई की कलाई पर अंतिम राखी बांधी। बता दें कि सचिन राणा के पिता भी आसाम राइफल में सुबेदार के पद पर तैनात हैं। 

घर में चल रही थी शादी की तैयारियां

कुछ दिन पहले पिता और सचिन दोनों छुट्टी पर घर आए थे। उसके बाद सचिन भी अपनी ड्यूटी पर चला गया और पिता भी। सचिन की शादी भी अभी मात्र डेढ़ साल पहले ही हुई थी। सचिन की पत्नी चंडीगढ़ में ही नौकरी करती है। वहीं सचिन की बहन की शादी दो माह बाद होनी तय हुई थी। जिसके लिए घर में जोर शोर से तैयारियां चल रही थीं।


Spaka News
Next Post

हिमलैंड् में भारी लैंड स्लाइड सड़क बंद, शिमला- बिलासपुर NH हीरानगर में विशालकाय पेड़ गिरने से अवरुद्ध. देखें तस्वीरें

Spaka Newsशिमला:- हिमाचल सहित शिमला में लगातार हो रही बारिश मुसीबत बन गई है. हिमलैंड् के पास भारी लैंड स्लाइड आया है. जिससे छोटा शिमला- BCS की ओर जाने वाली सड़क बन्द हो गई है. साथ ही ऊपर बने भवन को खतरा पैदा हो गया है.वहीं शिमला- बिलासपुर सड़क मार्ग […]

You May Like