राजधानी के बालूगंज थाना क्षेत्र में सैलानियों की कार कालका शिमला एनएच पर अनियंत्रित हो गई और पैराफिट को तोड़कर सड़क व खाई के बीच लटक गयी। कार सवार पर्यटकों ने समय रहते बाहर निकलकर अपनी जान बचायी। हादसा आज दोपहर के वक्त ओल्ड बैरियर टूटीकंडी के पास हुआ। दुर्घटना की वजह चालक की लापरवाही मानी जा रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शिमला से चंडीगढ़ की तरफ जा रही कार CH01AM-3157) ओल्ड बैरियर के पास बेकाबू हो गई और कार पैराफिट से टकराई। गनीमत यह रही कि पैराफिट को तोड़ने के बाद कार सड़क किनारे हवा में ही लटक गई और खाई में गिरने से बच गई। हालांकि इस हादसे में कार सवार पर्यटक सुरक्षित हैं। यदि कार थोड़ा आगे जाती तो करीब 100 सौ मीटर गहरी खाई में गिर जाती। ऐसे में बड़ा हादसा हो सकता था।
हादसे के बाद बालूगंज पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आगामी कार्रवाई शुरू की।