हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की बस में सफर कर रही कुल्लू जिला की एक महिला की अचानक तबीयत खराब होने पर बस के चालक व परिचालक ने उसे अस्पताल पहुंचाया। समय पर उपचार मिल जाने से महिला यात्री की जान बच गई। निगम के चालक-परिचालक के इस नेक कार्य की परिवहन निगम के उच्चाधिकारियों ने प्रशंसा की है।
बता दें कि शनिवार को केलंग बस डिपो की रात्रिकालीन बस धर्मशाला से केलंग जा रही थी। कांगड़ा में सवार ढालपुर निवासी 40 वर्षीय इंदु करीब नौ बजे बैजनाथ के पास सांस की दिक्कत के चलते कराहने लगी। बस के परिचालक पंकज व चालक मोहन सिंह ने सूझबूझ का परिचय देते हुए नजदीकी जोगेंद्रनगर अस्पताल के चिकित्सकों से संपर्क कर महिला को अस्पताल में पहुंचाया। सिविल अस्पताल जोगेंद्रनगर की आपात सेवा में मौजूद डा. अंकित ने उपचार किया। करीब एक घंटे बाद हालत में सुधार होने पर परिवहन निगम की बस रवाना हो पाई। सकुशल घर पहुंच चुकी ढालपुर निवासी इंदु ने परिवहन निगम के चालक व परिचालक का आभार जताया है।
निगम के बस चालक व परिचालक ने जोगेंद्रनगर अस्पताल में महिला को प्राथमिक उपचार करवाया है। इससे महिला यात्री को जीवनदान मिला है। जिसकी प्रशंसा निगम के उच्चाधिकारी भी कर रहे हैं।