हिमाचल : 12वीं पास युवक का ऑनलाइन क्रिकेट लीग में लगा जैकपॉट, जीते एक करोड़…………

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

कांगड़ा जिले के विकास खंड़ लंबागांव की तलवाड पंचायत के लाहड़ गांव के 23 वर्षीय विकास पुत्र जुल्फी राम ने फैंटेसी क्रिकेट स्पोर्ट्स में पहला रैंक हासिल कर एक करोड़ रुपये जीते हैं। विकास ने बताया कि उसने एक ऑनलाइन किक्रेट एप पर 10 अप्रैल को अपनी टीम बनाई थी।

विकास ने 12वीं कक्षा तक पढ़ाई की है व माता के जागरण करता है । अपने विजेता बनने का श्रेय माता रानी की कृपा बताया है। विकास के ड्रीम इलेवन में विजेता बनने की खबर से गांव में खुशी की लहर है। विका को बधाइयां देने वालों का तांता लगा हुआ है। विकास ने अपनी टीम राजस्थान रॉयल और लखनऊ के बीच आईपीएल मैच के दौरान खेले जा रहे मैच में चुनी थी। इस दौरान उसने यजुवेंद्र चहल को अपनी टीम का कैप्टन बनाया था। मैच में चहल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जहां अपनी टीम के लिए चार विकेट हासिल किए।


Spaka News
Next Post

हिमाचल :कई जिंदगियां बचाने वाले नंद किशोर की पत्नी को सौंपा नियुक्ति पत्र .................

Spaka Newsपंडोह बस हादसे में अपनी जान की परवाह किए बिना 38 सवारियों की जान बचाने वाले एच.आर.टी.सी. के चालक स्व. नंद किशोर की पत्नी चिंता देवी को हिमाचल सरकार ने नौकरी दे दी है। मुख्यमंत्री से मिले निर्देशों के बाद एच.आर.टी.सी. प्रबंधक निदेशक संदीप कुमार ने सोमवार को स्व. […]

You May Like