हिमाचल : अनजान युवक को लिफ्ट देना पड़ा भारी ,जाने पूरा मामला ………………………..

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

ऊना : किसी ने ठीक ही कहा है कि आजकल किसी की मदद करने का जमाना ही नहीं है। ऐसा ही एक मामला ऊना (Una) के दौलतपुर बाजार में देखने को मिला। यहां एक युवक को अपनी बाइक पर लिफ्ट देना महंगा पड़ गया। बताया जा रहा है कि अंबोआ का अविनाश जब अपनी बाइक (Bike) पर सवार होकर नगर पंचायत दौलतपुर चौक के बस स्टैंड से मुख्य चौक की तरफ जाने लगा तो एक युवक ने उससे लिफ्ट ली।

बाइक चालक (Bike Driver) अविनाश ने भी उसे बाइक पर लिफ्ट दे दी। मात्र आधे किलोमीटर के सफर में शातिर युवक ने बाइक चालक का पर्स ( Purse) उड़ा लिया। मुख्य चौक में बाइक से उतरने के बाद उक्त शातिर युवक वहां से फरार हो गया। उधर, पीड़ित युवक अविनाश ने बताया कि उसके पर्स में 8000 रुपए नकद थे। इसके साथ ही आईकार्ड (ID Card), एटीएम जैसे महत्वपूर्ण कागजात थे। उक्त वारदात के आरोपी की फोटो सीसीटीवी (CCTV) में दर्ज हो गई है। उन्होंने आम जनमानस से आग्रह किया है कि अगर किसी को उसके कागजात मिलते हैं तो उन्हें लौटा दे।


Spaka News
Next Post

हिमाचल : 17 साल की नाबालिग लापता, पड़ोसी पर जताया अपहरण का शक,जाने पूरी खबर..............

Spaka Newsसोलनः हिमाचल प्रदेश में एक 17 वर्षीय किशोरी के लापता होने की खबर सामने आई है। मामला प्रदेश के सोलन जिले के तहत आती तहसली कसौली के परवाणू का है।  इस संबंध में पिता ने पुलिस में अपनी बेटी के गुमशुदा होने की शिकायत भी दर्ज करवाई है। शिकायकर्ता का […]

You May Like