हिमाचल : दिल्ली से चिट्टा लेकर आ रही युवती गिरफ्तार ……………………………….

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

कुल्लू के प्रवेश द्वार बजौरा में हेरोइन की तस्करी कर रही युवती को पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है। युवती पतलीकूहल इलाके की रहने वाली है और बजौरा में किसी व्यक्ति को हेरोइन सप्लाई करने के लिए पहुंची थी। वहीं पुलिस की टीम ने युवती को मौके से गिरफ्तार कर लिया है और अब उसे अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुल्लू पुलिस की विशेष अन्वेक्षण शाखा कुल्लू की टीम को सुचना मिली कि एक युवती दिल्ली से चिट्टा खरीद करके लाई है तथा बजौरा में किसी व्यक्ति को यह खेप सौंपेगी।

पुलिस ने योजना बद्ध तरीके से नाकाबन्दी करके युवती को बजौरा में काबू किया गया। युवती के पास एक पीठु बैग बरामद हुआ। पीठु बैग की तलाशी नियमानुसार स्थानीय गवाहों व महिला आरक्षी की उपस्थिति में ली गई। जिसमें मिली सुचना के आधार 20 ग्राम चिट्टा/हीरोइन बरामद हुई। एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि युवती को गिरफ्तार कर लिया गया और अब हेरोइन तस्करी के आरोप में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। युवती को अदालत में पेश किया जा रहा है और पुलिस रिमांड के दौरान नशे के कारोबार से जुड़े अन्य लोगों के बारे में भी विशेष रूप से पूछताछ की जाएगी। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी युवती पर नशा तस्करी का मामला दर्ज हो चुका है।


Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Chief Minister Jai Ram Thakur inaugurating the Public Works Division Office at Thalout. in Mandi district today.

Spaka NewsChief Minister Jai Ram Thakur inaugurating the Public Works Division Office at Thalout. in Mandi district today. Spaka News

You May Like