हिमाचल प्रदेश के मंडी और कुल्लू (Kullu) जिले की सीमा पर चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे-3 पर बनी औट ट्रैफिक टनल के अंदर निजी बस व हाइड्रा मशीन में जोरदार टक्कर होने से 9 लोग गंभीर घायल हो गए. टनल के अंदर तेज रफ्तार बस और हाइड्रा की टक्कर के बाद 5 से 6 गाड़ियां आपस में टकराई, जिसके चलते बस में सवार 9 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
गंभीर घायलों को निजी वाहनों व 108 एंबुलेंस के माध्यम से सीएचसी में नगवाई पहुंचाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू रेफर किया गया है.
हादसे में ये हुए घायल
- कर्म सिंह (52) पुत्र चुहडू राम निवासी पनारसा तहसील औट मंडी।
- श्याम चन्द (33) पुत्र सांगत राम निवासी सिरड तहसील मनाली।
- धरी लाल पुत्र (54) अमि चन्द निवासी ओलर तहसील कुल्लू।
- सुनील कुमार (42) पुत्र किशोरी लाल जिला कांगड़ा।
- देविंदर कुमार पुत्र हीरा लाल निवासी नागनी तहसील बंजार।
- राजेंदर कुमार पुत्र बकसी राम निवासी देवगांव तहसील खुंडियां कांगड़ा।
- अनीता शर्मा पत्नी रमेश चन्द्र निवासी भट्वाहन तहसील खुंडियां कांगड़ा।
- श्वेता पुत्री हरी सिंह निवासी हिरनी तहसील कुल्लू।
- रूचि पुत्री संजीव कुमार निवासी जवानी रोपा तहसील कुल्लू।