हिमाचल प्रदेश में चालकों की लापरवाही से पेश आ रहे सड़क हादसे थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला प्रदेश के मंडी जिले स्थित चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग-21 पर नरेश चौक के पास पेश आया है।
स्कूटी को 200 मीटर घसीटा:
मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात एक करीब 9 बजे तेज रफ्तार जीप पहले तो स्कूटी को 200 मीटर तक घसीटते हुए ले गई इसके बाद उसने वहां मौजूद एक कार को भी टक्कर मार दी। वहीं, इस वारदात को अंजाम देने के बाद जीप चालक मौके से भागने की कोशिश करने लगे। जिसे घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने थोड़ी ही दूरी पर दबोच लिया। गुस्साए लोगों न आरोपी चालक की जमकर धुनाई की। इस बीच लोगों ने इस बात की सूचना पुलिस थाना बीएसएल को दी।
बता दें कि इस पूरी वारदात का फुटेज मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरा में भी कैद हुआ है। जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह से आरोपित चालक मौके से फरार होने की कोशिश कर रहा है।
वहीं, लोगों द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ तेज रफ्तारी व लापरवाही से वाहन चलाने को लेकर मामला दर्ज कर दिया गया है।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा मामले के संबंध में जांच की जा रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
हिमाचल के दो होनहार बेटों ने पाया ‘‘अर्जुन अवार्ड’’, ये थी उपलब्धियां…
Sat Nov 13 , 2021