चम्बा : मिली जानकारी के अनुसार थाना तीसा के अन्तर्गत गत रात समय करीब 3:00 बजे मुहम्मद रफी पुत्र नूर दीन गाँव करातोट डाकघर जुंगरा तहसील चुराह जिला चम्बा के मकान को अचानक आग लग जाने के कारण एक ही परिवार के चार सदस्यों की आग में जल कर मृत्यू हो गई है व एक औरत घायल हुई है जिनके नाम इस प्रकार है
मृतक:
1. मुहम्मद रफी पुत्र नूर दीन उम्र 25 साल
2. जैतून पुत्र मुहम्मद रफी उम्र 6 साल
3. जुलेखा पुत्री मुहम्मद रफी उम्र 2 साल
4. समीर पुत्र मुहम्मद रफीउम्र 4 साल
घायल—थुना पत्नी मुहम्मद रफी उम्र 26 साल ।
आग लगने के कारण का अभी तक कोई भी पता न चला है स्थानीय पुलिस मौका पर रवाना है, विस्तृत जानकारी हासिल की जा रही है ।
One thought on “घर मे आग लगने से परिवार के चार सदस्यों की मौत :तीसा, चम्बा”
Leave a Reply Cancel reply
मणिमहेश पवित्र धार्मिक स्थल मणिमहेश में दो शव मिले हैं।आशंका जताई जा रही है कि ठंड और ऑक्सीजन की कमी के चलते इनकी मौत हुई है
Tue Sep 14 , 2021
Spaka Newsमणिमहेश परिक्रमा मार्ग पर कमल कुंड के पास सोमवार को दो शव मिले है। आरंभिक तौर पर मृतकों की पहचान हिमांगी मेहता निवासी गुजरात व विनोद कुमार निवासी लुधियाना के तौर पर हुई है, जबकि लुधियाना निवासी राहुल लापता बताया जा रहा है। शवों को भरमौर तक पहुंचाने में […]

6xwjum