शिमला: हिमाचल प्रदेश में आने वाले दिनों में अब क्लर्क (लिपिक) की भर्ती नहीं होगी, ऐसे में अब क्लर्क के स्थान पर जेओए (आईटी) के पद को भरा जाएगा। इससे अब क्लर्क डाइंग कैडर हो जाएगा और उसके स्थान पर सभी सरकारी विभागों में जेओए (आईटी) के पदों को ही भरा जाएगा। राज्य सरकार ने ऑनलाइन और डिजिटल टूल्स आधारित काम की जरूरत को देखते हुए क्लर्क को डाइंग कैडर में डाल दिया है। यानी रिटायरमेेंट के साथ इनके पद खत्म होते जाएंगे।उल्लेखनीय है कि विभिन्न विभागों में क्लर्कों के खाली पदों को भरे जाने की मांग की जा रही है। इस पर सरकार ने अब निर्णय लिया है कि भविष्य में जेओए (आईटी) के पदों को ही भरा जाए। इसके पीछे मंशा यह है कि उन्हीं लोगों को अब सरकारी सेवा में रखा जाएगा, जिनको कम्प्यूटर का ज्ञान होगा।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता आदरणीय श्री शांता कुमार जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
Sun Sep 12 , 2021