हिमाचल: चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पंडोह में सात मील के पास पहाड़ी से गिरे पत्थर,ठप रही वाहनों की आवाजाही

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में गुरुवार सुबह सात मील के पास भूस्खलन के कारण चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे-3 करीब तीन घंटे बंद रहा। इस दौरान हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। हालांकि वैकल्पिक मार्ग वाया बजौर से वाहनों की आवाजाही की गई, लेकिन जाम की वजह इस मार्ग पर भी लोगों को दिक्कत झेलनी पड़ी। इससे रोजमर्रा उत्पादों अखबार, दूध, ब्रेड अंडे और सब्जियों की सप्लाई प्रभावित हुई। एचआरटीसी की करीब छह बसें रास्तों में फंसी रहीं।

करीब तीन घंटों बाद हाईवे को वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया गया है। मंडी के एएसपी आशीष शर्मा ने कहा हाईवे को बहाल कर दिया गया है। बता दें मंगलवार रात को भी रात करीब एक बजे सात मील के पास भूस्खलन के कारण एनएच बंद हो गया था जो बुधवार दोपहर एक बजे खुला।

जिला में चल रही मूसलाधार बारिश के कारण पहाड़ी से भारी भरकम पत्थर गिरने के कारण हाईवे बाधित हुआ है, वहीं हाईवे के दोनों ओर जाम की स्थिति पैदा हो गई है, जिससे जाम में फंसे वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।


Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

राज्यपाल ने समदोह में सेना के जवानों के साथ बातचीत की

Spaka Newsराज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर का आज लाहौल-स्पीति जिले के दो दिवसीय दौरे पर समदोह सेना हैलीपेड पहुंचने पर सैन्य अधिकारियों ने स्वागत किया। प्रदेश के जनजातीय क्षेत्र का यह उनका पहला दौरा है। उन्होंने कहा कि आर्मी क्षेत्र में उनके दौरे का मुख्य उद्देश्य हिमाचल के सीमावर्ती क्षेत्रों में तैनात […]

You May Like

Open

Close