एसजेवीएन ने मिजोरम सरकार से 2400 मेगावाट दार्जो लुई पंप स्टोरेज परियोजना हेतु आशय पत्र प्राप्त किया

Avatar photo Spaka News
Spaka News

एसजेवीएन को नामांकन आधार पर एमओयू के माध्यम से कंपनी को दार्जो लुई पंप स्टोरेज
परियोजना के आबंटन हेतु मिजोरम सरकार से आशय पत्र (एलओआई) प्राप्त हुआ है।
2400 मेगावाट की स्थापित क्षमता वाली यह पंप स्टोरेज परियोजना तुईपुई नदी की एक सहायक नदी
दार्जो नाले पर प्रस्तावित है। परियोजना के पूर्ण होने पर अनुमानित लागत अप्रैल, 2023 के मूल्य स्तर पर
आईडीसी एवं वित्तपोषण लागत सहित 13947.50 करोड़ रुपए है। यह मिजोरम राज्य में कंपनी की प्रथम
परियोजना है।

दार्जो लुई पंप स्टोरेज परियोजना एक ऑन-स्ट्रीम क्लोज्ड लूप प्रकार की पंप स्टोरेज परियोजना है।
इस परियोजना में 770 मीटर के अपर एवं लोअर जलाशय के उपलब्ध ग्रॉस हेड के उपयोग की परिकल्पना
की गई है। हनहथियाल जिले के साउथ वनलाईफाई गांव के समीप कोलाडाइन तुईपुई नदी के हनहचांगलुई
नाले की एक छोटी धारा पर अपर जलाशय प्रस्तावित है। वर्टेक गांव के समीप तुईपुई नदी के संगम के
अपस्‍ट्रीम पर लगभग 5.5 कि.मी. में अपर दार्जो नाले में लोअर जलाशय प्रस्तावित है।
आशय पत्र के अनुसार, एसजेवीएन और मिजोरम सरकार के मध्‍य तीन माह के भीतर करार पर
हस्ताक्षर किए जाएंगे।


Spaka News
Next Post

मुख्यमंत्री ने ‘मेरे केदारा’ गीत जारी किया

Spaka Newsमुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज यहां महादेव स्टूडियो के बैनर तले फिल्माए गए भगवान शिव को समर्पित गीत ‘मेरे केदारा’ जारी किया।मुख्यमंत्री ने गीत, संगीत व फिल्मांकन की सराहना करते हुए  कहा कि ऐसे धार्मिक गीत हमारी समृद्ध संस्कृति को प्रदर्शित करते हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल […]

You May Like