चंबा : चंबा तीसा मार्ग पर मधुबाड़ मे सड़क पर तारकोल बिछाने के कार्य में लगी कंपनी के तारकोल प्लांट में दोपहर बाद भीषण आग लग गई जिसके चलते तारकोल का पूरा कंटेनर जलकर राख हो गया अग्निशमन विभाग ने खुश नगरी से आकर आग पर काबू पाया मगर तब तक काफी नुकसान हो चुका था ।यह आग अमित कंस्ट्रक्शन कंपनी राजस्थान के तारकोल प्लांट में लगी है ।एक घंटे तक लगातार आग की लपटें उड़ती देखी गई हादसे की जानकारी देते हुए कंपनी के सहयोगी पाटनर अब्दुल मजीद खान के अनुसार यह किसी शरारती तत्व की शरारत है उनके अनुसार इस अग्निकांड में लगभग 16 से 17 लाख रुपए तक का नुकसान हुआ है ।इस हादसे में मोटर तथा पैनल जलकर राख हो गए हैं जबकि तारकोल भी जलकर राख हो गया व एक टैक्सी भी जल गई। उन्होंने कहा कि इसमें कंपनी की किसी भी तरह की लापरवाही नहीं है यह आग शरारती तत्वों द्वारा ही लगाई गई है। उधर दूसरी ओर अग्निशमन विभाग के फायरमैन तथा चौकी प्रभारी मनोज कुमार के अनुसार उन्हें लगभग 2:45 बजे सूचना मिली की मधुबाड़ तारकोल प्लांट में आग लग गई है तथा वह अपने क्रू टीम के साथ तुरंत ही मौके पर पहुंच गए तथा आग को बुझा दिया मगर इस हादसे में भारी नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है।
नौकरी: कांगड़ा जिले में यहां भरे जाएंगे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के पद, जानें आवेदन की अंतिम तिथि
Fri Jul 2 , 2021