हिमाचल में अग्निवीर भर्ती:18 से 24 नवंबरतक शिमला के रामपुर में ग्राउंडटेस्ट,

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

हिमाचल प्रदेश के युवाओं को सेना में भर्ती होने का अवसर है। सेना ने अग्निपथ योजना के तहत शिमला, सोलन, सिरमौर और किन्नौर जिले के ऑनलाइन परीक्षा पास युवाओं को फिजिकल टेस्ट के लिए रामपुर बुलाया है। 18 से 24 नवंबर के बीच इनका ग्राउंड टेस्ट किया जाएगा। सेना भर्ती कार्यालय शिमला की भर्ती निदेशक कर्नल पुष्विंदर कौर ने बताया कि युवाओं को इसके लिए इंडियन आर्मी (www. joinindianarmy.nic.in) वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा। उन्होंने कहा कि युवाओं को अग्निवीर बनने के लिए युवाओं को 1600 मीटर यानी 1.6 किलोमीटर की लंबी दौड़, कम से कम छह और अधिकतम 10 चिन अप, 9 फीट गड्ढे को पार करना और जिग जैग बैलेंस दिखाना होगा।

पुष्विंदर कौर ने बताया कि भर्ती रैली में उम्मीदवारों को अपने साथ 10वीं, 12वीं की मार्क-शीट, हिमाचल के मूल निवासी का प्रमाणपत्र, डोगरा/ माइनॉरिटी प्रमाणपत्र और नायब तहसीलदार या तहसीलदार द्वारा ऑनलाइन जारी किया कास्ट व करेक्टर सर्टिफिकेट साथ लाना होगा। साथ में उम्मीदवारों को एफेडेविट (भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार), 20 कलर पासपोर्ट साइज के फोटो और अविवाहित होने का प्रमाणपत्र लाना होगा, जिन उम्मीदवारों के पास टेक्निकल शिक्षा प्रमाणपत्र (NIELIT/ITI), NCC और स्पोर्ट्स सर्टिफिकेट हो तो उसे अपने साथ लाना होगा। जिन उम्मीदवारों के पिताजी सेवानिवृत्त या सेवारत है वह उम्मीदवार रिलेशनशिप सर्टिफिकेट एवं साथ में डिस्चार्ज बुक की कॉपी लेकर भर्ती के लिए आएं।

अगर दिक्कत आए तो भर्ती कार्यालय में करें संपर्क
कर्नल पुष्पिंदर कौर ने कहा कि यदि एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कोई दिक्कत आए तो भर्ती कार्यालय शिमला में संपर्क कर सकते हैं। इसमें युवाओं की मदद की जाएगी। सेना में भर्ती निशुल्क है। यह प्रक्रिया पूर्णतया पारदर्शी और काबिलियत पर निर्भर है, इसलिए दलालों से सावधान रहें।


Spaka News
Next Post

हिमाचल पुलिस ने 15 घंटों में सुलझाई हरीश मर्डर केस की गुत्थी,गांव के ही निकले 4 हत्यारे

Spaka Newsकुल्लू : गड़सा घाटी के शौंडाधार में युवक के हत्या का मामला पुलिस ने 15 घंटों के भीतर सुलझा लिया है। पुलिस ने हत्या के आरोप में चार युवकों को गिरफ्तार (Arrest)किया है। हत्यारोपियों से पूछताछ की जारी है। चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया चल रही […]

You May Like