काँगड़ा: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के थुरल क्षेत्र में रविवार देर शाम को एक निजी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में 21 यात्री घायल हो गए हैं। गंभीर घायलों को उपचार के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज भेजा रेफर किया गया।जानकारी के अनुसार थुरल से तीन किलोमीटर दूर चूला में एक निजी के पास पालमपुर-सुजानपुर सड़क पर एक निजी बस पलट गई। बस नाले पर बनी पुलिया से टकरा गई और पहाड़ी से टकराकर सड़क पर पलट गई। हादसे के समय बस में चालक-परिचालक समेत 21 लोग सवार थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के समय बस में धमाके की आवाज सुनाई दी।
इसके बाद बस पहाड़ी से टकराकर सड़क पर पलट गई। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटना स्थल पर इकट्ठा हुए और बचाव कार्य शुरू किया। लोगों ने हादसे की सूचना थुरल पुलिस चौकी में भी दी। पहले बस चालक और कुछ घायलों को बस से बाहर निकाला और निजी गाड़ियों से थुरल अस्पताल पहुंचाया।
थुरल अस्पताल में घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया। 10 गंभीर घायलों को टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर गया है। मामूली चोटों वाले यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। पांच घायलों को सुजानपुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।