भाजपा का घोषणा पत्र नहीं जुमला पत्र, वादे दोहराए, कांग्रेस के कापी पेस्ट किए : राजीव शुक्ला…………

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

शिमला:-भाजपा द्वारा जारी किए गए घोषणापत्र को कांग्रेस पार्टी ने झूठ का पुलिंदा करार देते हुए कहा है कि भाजपा ने कांग्रेस के घोषणा पत्र की नकल की है और 2017 के घोषणा पत्र में जो वादे किए थे वो वादे पूरे नहीं किए हैं। ज्यादातर घोषणाएं ऐसी हैं जो कांग्रेस पार्टी ने देने का ऐलान किया वहीं भाजपा ने कॉपी पेस्ट किया है।


हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला ने कहा कि कर्मचारियों के लिए ओपीएस पर भाजपा ने घोषणा पत्र में जिक्र तक नहीं किया है। जबकी कांग्रेस ने ओपीएस छत्तीसगढ और राजस्थान में इसे लागू कर दिया है।कांग्रेस ने स्टार्ट अप देने का ऐलान किया तो भाजपा ने भी स्टार्ट अप का वादा किया है।भाजपा सेब पैकिंग पर 12 फ़ीसदी जीएसटी रखनी की बात कही है जबकि कांग्रेस ने जीएसटी खत्म करने का वादा किया है।

सिविल यूनिफॉर्म कोड को लागु करने की भाजपा बात कर रही है उत्तराखंड में क्यों लागू नहीं किया। राम मन्दिर निर्माण के लिए कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के दिन ही स्वागत कर दिया था भाजपा राम मंदिर के निर्माण पर वोट मांगती है लेकिन कांग्रेस पार्टी राम के नाम।पर वोट नही मांगती।


Spaka News
Next Post

<strong>जब तक OPS नही दी जायेगी और आउटसौर्स को 26000 नही मिलेगा मैं वेतन नही लूंगा, CPIM प्रत्याशी टकेंद्र पंवर ने की घोषणा.</strong>

Spaka Newsचुनावी माहौल में राजनेता अपने वादे और इरादे दिखा रहे है और विभिन्न मुद्दों पर अपना पक्ष रख रहे हैं। ऐसे में शिमला से माकपा प्रत्याशी टिकेंद्र पंवर ने ऐलान किया है कि विधायक चुने जाने पर वे कर्मचारियों के लिए OPS बहाली तक और आउटसोर्स कर्मियों के लिए […]

You May Like