कुल्लू। हिमाचल के अति दुर्गम क्षेत्र बड़ा भंगाल की पहाड़ियों में एक पैराग्लाइडर फंस कर घायल हो गया। इस ब्रिटिश पैराग्लाइडर ने हिमाचल की विश्व प्रसिद्ध पैराग्लाइडिंग साइट बीड बिलिंग से उड़ान भरी थी। बीड बिलिंग की ओर से पैराग्लाइडर के बड़ा भंगाल की पहाड़ियों में फंसे होने की सूचना मनाली की रेस्क्यू टीम को दी गई। जिसके बाद रेस्क्यू टीम ने हेलीकॉप्टर के माध्यम से बड़ा भंगाल रेंज की 13200 फीट ऊंची जालसू पास से ब्रिटिश नागरिक को रेस्क्यू कर मनाली पहुंचाया। बताया जा रहा है कि इस हादसे में ब्रिटिश नागरिक बार्नी वुडहेड बुरी तरह से घायल हो गया है। ब्रिटिश नागरिक की हालत को देखते हुए उसे मनाली से चंडीगढ़ पीजीआई शिफ्ट किया जा रहा है। ताकि ब्रिटिश नागरिक का पीजीआई में बेहतर इलाज हो सके।
बता दें कि ब्रिटिश नागरिक ने पैराग्लाइडिंग के माध्यम से बीड बिलिंग से बीते रोज गुरुवार को उड़ान भरी थी। इस दौरान उसे अचानक बड़ा भंगाल रेंज की पहाड़ी जालसू पास में लैंडिंग करनी पड़ी। लैंडिंग करने के दौरान उसे चोटें भी पहुंची हैं। ब्रिटिश नागरिक के पास जीपीएस ट्रैकर होने के चलते इसका मैसेज बीड बिलिंग स्थित पैराग्लाइडिंग प्रबंधकों को मिला। जिसके बाद मनाली की रेस्क्यू टीम से संपर्क किया गया और ब्रिटिश नागरिक को सफलता पूर्वक रेस्क्यू कर लिया गया। एयर हिमालयाज के प्रमुख अमिताभ शर्मा ने बताया कि रेस्क्यू करने के लिए मनाली से टीम गई थी।