पुलिस की नशा माफ‍िया पर कार्रवाई, छन्‍नी बेली में करोड़ाें मिलीलीटर कच्‍ची अवैध शराब बरामद

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

कांगड़ा : नशा माफिया के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। करोड़ों मिलीलीटर कच्ची शराब को पुलिस ने सुबह तड़के लोगों के घर में दबिश देकर बरामद कर नष्ट किया। आरोपितों पर पुलिस कार्रवाई कर रही है। नूरपुर पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस टीम मौके पर है और छानबीन तथा कार्रवाई कर रही है। वहीं, पुलिस ने शराब बनाने के लिए प्रयोग होने वाले उपरण भी कब्जे में लिए हैं। इन्हें ट्रैक्टर ट्रालियों में भरकर पुलिस थाने लाया गया है। पुलिस ने चुनावी बेला में नशे की तस्‍करी के लिए बदनाम छन्‍नी बेली गांव में दबिश दी। पुलिस ने यहां बड़े स्‍तर पर कार्रवाई की है।

एसपी की अगुवाई में अल सुबह कार्रवाई

आचार संहिता लगते ही पुलिस प्रशासन ने नशे के गढ़ छन्नी बेली गांव में सूरज चढ़ने से पहले से ही दबिश दी। पुलिस जिला नूरपूर के अधीक्षक अशोक रत्न पुलिस बल के साथ पहुंचे व गांव के हर एक घर की जांच की ओर वहां पर पड़ी कच्ची शराब को नष्ट किया व सभी शराब बनाने वाले उपकरण जब्त कर लिए गए।

एसपी नूरपूर बोले, नशा तस्‍करी पर होगी कठाेर कार्रवाई

नशा तस्करों को बख्शा नहीं जाएगा जो भी अवैध रूप से शराब बनाने व नशा तस्करी करते पकड़ा गया तो उन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। चुनाव में नशा का प्रचलन अधिक रहता है। ऐसे में मतदाताओं से आग्रह है कि नशे से दूर रहकर निष्पक्ष मतदान करें। जहां पर भी अवैध रूप से शराब बन रही है या बेची जा रही है उनकी सूचना दें पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।


Spaka News
Next Post

हिमाचल में दर्दनाक हादसा:पत्थरों से भरी ट्रैक्टर-ट्राॅली खाई में पलटी, 7 लोग दबे..............

Spaka Newsऊना जिले के उपमंडल अम्ब के तहत थड़ा में हुई सड़क दुर्घटना में 7 लोग घायल हुए हैं। घायलों को सिविल अस्पताल अम्ब लाया गया जहां से 2 गंभीर रूप से घायल लोगों को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर […]

You May Like