कुल्लू दशहरा उत्सव के दौरान एक बड़ा हादसा:झूले में लगा टायर खुलकर लोगों पर गिरा,तीन घायल……….

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

अंतरराष्ट्रीय कुल्‍लू दशहरा उत्सव के दौरान एक हादसा हुआ है। देर रात मेला स्‍थल पर लगाए एक झूले का टायर खुलकर लोगों के ऊपर आ गिरा। इस हादसे में तीन घायल हुए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर झूले को सील कर छानबीन आरंभ कर दी है। ढालपुर मैदान में लगे सबसे बड़े झूले में देर रात करीब नौ बजे एक टायर अचानक खुल गया। टायर गिरने से दो पर्यटक और एक स्थानीय युवती को गंभीर चोटें आई हैं। गनीमत रही कि जह हादसा हुआ तो झूला रुक गया था। हादसे के वक्‍त लोग झूले से नीचे उतर रहे थे।

युवती जैसे ही झूले से बाहर निकली उसके सिर को छूता हुआ टायर पास खड़ी दूसरी लड़की पर गिरा और वह बेसुध हो गई। घायलों में दो दिल्ली के रहने वाले पर्य़टक हैं, जबकि एक युवती कुल्लू की रहने वाली है। हादसे की सूचना तुंरत पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचे कर झूले को सील कर दिया है। अब पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। एएसपी कुल्लू सागर चंद्र ने बताया कि सूचना मिलते ही झूले को सील कर दिया है। युवती का अस्पताल में इलाज चल रहा है, उसकी गर्दन में चोट आई है।


Spaka News
Next Post

Himachal Cabinet decision: सरकारी विभागों में होगी सैंकड़ों पदों पर भर्ती,जाने कैबिनेट के सभी बड़े फैसले.....

Spaka Newsमुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में आज यहां प्रदेश मंत्रिमण्डल की बैठक आयोजित की गई। मंत्रिमंडल ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) को चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान के लिए शीर्ष संस्थान के रूप में कार्य करने, स्पेशियलिटी एवं सुपर स्पेशियलिटी स्तर की चिकित्सा सेवाओं मंे नोडल संस्थान के […]

You May Like