पुलिस थाना स्वारघाट के तहत गश्त के दौरान एसआईयू की टीम ने बनेर में मौजूद एक ढाबे पर बैठे एक युवक से चरस बरामद की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एसयूआई टीम गश्त करते हुए स्वारघाट की ओर जा रही थी तो पुलिस की टीम बनेर के पास एक ढाबे पर चाय पीने के लिए रूके तो पुलिस की टीम को देखकर ढाबे पर बैठा युवक घबरा गया और हड़बड़ी में वह किचन की तरफ गया व चुपके से कुछ वस्तु बाहर की तरफ फेंक दी।
इस दौरान वह भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने उसे रोका और भागने का कारण पूछा तो वह कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाया। पुलिस ने जब उसके द्वारा फेंकी हुई वस्तु को चैक किया तो उसमें 19.87 चरस बरामद हुई।
वहीं युवक की पहचान 19 वर्षीय अक्षय कुमार पुत्र प्रकाश चन्द गांव डुंगी प्लेट तहसील नालागढ़ जिला सोलन के रूप में हुई है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।