चंबा-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर पंजपुला के समीप शनिवार सुबह एक बड़ा वाहन हादसा होने से टल गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पंजपुला में एनएच का एक बड़ा हिस्सा मुसलाधार बरसात के बीच शनिवार तड़के भू स्खलन की जद में आकर धंस गया। सड़क चूंकि तड़के ही क्षतिग्रस्त हुई थी ऐसे में वाहन चालकों को इस बारे में कोई ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई थी। इस दौरान शनिवार सुबह डलहौजी से पठानकोट जा रही पंजाब रोडवेज की बस सुबह करीब पौने आठ बजे जब पंजपुला के समीप पहुंची तो वहां काफी ज्यादा ज्यादा धुंध होने के कारण बस चालक को सड़क के धंसे होने का पता नहीं चल पाया और बस क्षतिग्रत सड़क के किनारे होकर गुजरती हुई अनियंत्रित होकर खाई की ओर लुढ़कने लगी।
जानकारी के अनुसार डंगा धंसने के कारण यह हादसा पेश आया है, जिसमें बस नदी में जाने से बच गई। बस में करीब 30-35 लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि चालक की सूझबूझ से यह हादसा होने से बच गया। गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।