धर्मशाला:-हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड कल कक्षा 12 वीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर सकता है. परीक्षा परिणाम ऑनलाइन जारी किया जाएगा। परिणाम का इंतज़ार कर रहे विधार्थी अपना परिणाम हिमाचल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाकर चेक कर सकेंगे। हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार ने ये जानकारी दी है. उन्होंने बताया की बोर्ड ने परिणाम घोषित करने की पुरी तैयारी कर ली है. यदि कोई बड़ी बाधा नही पड़ी तो कल 12वी का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया जायेगा. इसके बाद जल्द ही 10 वीं का परिणाम भी आ सकता है.
ऐसे चेक करें रिजल्ट
- छात्र hpbose.org पर जाएं.
- यहां होमपेज पर दाएं तरफ Result नाम के विकल्प पर जाएं.
- अब यहां ‘HPSOS 12th Result, June-2022’ नाम का लिंक दिखाई देगा, इस पर क्लिक करते ही आपको रोल नंबर के लिए पूछेगा, यदि रोल नंबर याद नहीं है तो आप प्रवेश पत्र देखें उसमें मिल जाएगा, रोल नंबर डालते ही और Search बटन पर क्लिक करते ही आपका रिजल्ट सामने आ जाएगा.
- रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट्स को कुछ डिटेल्स की जरूरत पड़ेगी इन्हें पहले से तैयार रखें. इसके लिए कैंडिडेट्स को उनका बोर्ड एग्जाम का रोल नंबर और स्कूल कोड चाहिए होगा. ये जानकारी आपको एडमिट कार्ड से मिल जाएगा. इसलिए प्रवेश पत्र पहुंच में ही रखें.