एमएलए क्रोसिंग में HRTC बस की चपेट में आने से चायली पंचायत निवासी 56 वर्षीय महिला की मौत

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

शिमला:- थाना बालूगंज के अंतर्गत एमएलए क्रोसिंग के पास एक महिला HRTC बस HP66- 1918 की चपेट में आ गई. घायल अवस्था में पुलिस द्वारा महिला को ईलाज के लिए IGMC ले जाया जा रहा था, कि महिला ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाही अमल में लाई जा रही है. महिला की पहचान शीला कश्यप पत्नी गंगा राम ग्राम पंचायत चायली उम्र 56 साल के रूप में हुई हैं. बस शोघी की ओर जा रही थी। ए.एस.पी. सिटी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने बस चालक के खिलाफ भादंसं 279, 304ए के तहत मामला दर्ज कर लिया है, वहीं मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


Spaka News
Next Post

सोलन मॉल रोड़ कल 11 से 8 बजे तक बंद

Spaka NewsSpaka News

You May Like

Open

Close