पूर्व CM जयराम ठाकुर के गृह जिला में 51 सरकारी स्कूल बंद

Avatar photo Spaka News
Spaka News

हिमाचल प्रदेश में सरकारी क्षेत्र में शिक्षा का क्या स्तर है और कितने लोग अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में पढ़ाना चाह रहे हैं। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि प्रदेश सरकार ने शुन्य दाखिला होने वाले स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है।पूर्व सीएम के गृह जिला मंडी की बात की जाए तो यहां पर भी प्रदेश सरकार ने ऐसे 51 प्राइमरी और मिडल अलोन स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है जिनमें किसी भी कक्षा में एक भी एडमिशन नहीं हुआ है। जिला मंडी में 39 प्राइमरी व 12 मिडल अलोन स्कूलों को बंद करने की अधिसूचना भी जारी कर दी है। इनमें सबसे ज्यादा 7 मिडिल स्कूल जिला के सराज शिक्षा खंड में और सबसे ज्यादा प्राइमरी स्कूल 10 धर्मपुर में ही बंद किए गए हैं। 

वहीं सराज में पांच और सदर में केवल एक स्कूल को बंद किया है। प्रारंभिक शिक्षा उप निदेशक मंडी अमरनाथ राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षा विभाग ने ऐसे स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं। जिनमें एक भी बच्चे का एडमिशन नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि विभाग व सरकार के दिशा निर्देशों के बाद इन स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है। 

वहीं, उन्होंने बताया कि अभी तो इन स्कूलों को बंद कर दिया गया है लेकिन भविष्य में जरूरत के हिसाब से व सरकार के दिशा निर्देशों पर इन्हें बहाल भी किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि मंडी जिला के विभिन्न शिक्षा खंडो में वर्तमान में 1736 प्राइमरी, 313 मिडल व 329 सीनियर सेकेंडरी स्कूल संचालित हैं।


Spaka News
Next Post

पर्यटन नगरी कसौली में मशरूम खाने से एक व्यक्ति की मौत, तीन की हालत गम्भीर...........

Spaka Newsहिमाचल प्रदेश के सोलन जनपद के कसौली के गढ़खल गांव में मशरूम के सेवन से एक व्यक्ति की मौत होने का समाचार मिला है जबकि तीन की हालत नाजुक है। तीनों को धर्मपुर में प्राथमिक उपचार के बाद सोलन अस्पताल रैफर किया गया है।शुरुआती जानकारी के मुताबिक मशरूम का […]

You May Like