सीढ़ियों से गिरकर 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत, जांच जारी

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

ऊना जिले में सदर थाना के तहत सनोली में 40 वर्षीय व्यक्ति की सीढ़ियों से गिरने से मौत हो गई। मृतक की पहचान हरमेश चंद पुत्र रामलोक निवासी सनोली के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है।जानकारी के मुताबिक शनिवार रात्रि को हरमेश चंद निवासी सनोली मकान की सीढिय़ों से गिर गया। हादसे में घायल हरमेश चंद को परिजनों द्वारा बीबीएमबी अस्पताल नंगल, पंजाब में उपचार के लिए लेकर पहुंचे। जहां पर डॉक्टर ने हरमेश चंद को मृत घोषित कर दिया।पुलिस अधीक्षक ऊना राकेश सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।


Spaka News
Next Post

सीएम ने नुक्कड़ सभाओं में कांग्रेस उम्मीदवार कमलेश ठाकुर के लिए किया प्रचार

Spaka Newsदेहरा। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने देहरा विधानसभा क्षेत्र में धार, भटेहड़, मसरूर, धंगड़, बिलासपुर, सकरी, लोअर सुनेहत, सुनेहत, दयाल, धजाग तथा हार में कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी और अपनी धर्मपत्नी कमलेश ठाकुर के पक्ष में प्रचार किया और नुक्कड़ सभाओं में भाग लिया। भाजपा पर हमला बोलते […]

You May Like