ट्रेन की चपेट में आया 29 वर्षीय युवक की मौत, जांच जारी

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

नई दिल्ली से अंब-अंदौरा जा रही जनशताब्दी ट्रेन की चपेट में आने से 29 वर्षीय प्रवासी युवक की मौत हो गई है। हादसा चुरूडू के समीप पेश आया है।जानकारी के मुताबिक प्रवासी युवक शुक्रवार रात्रि चुरूडू रेलवे ट्रैक पर मौजूद था। इसी दौरान नई दिल्ली से अंब-अंदौरा जा रही ट्रेन की चपेट में आ गया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद रेलवे पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। स्थानीय लोगों से पूछताछ के बाद युवक की पहचान हुई। मृतक की पहचान मोहम्मद हारून पुत्र युसुफ निवासी मुरादाबाद उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है, जोकि अंब में रहता था। युवक ट्रैक पर कैसे पहुंचा, इसको लेकर रेलवे पुलिस जांच कर रही है।

उधर, रेलवे पुलिस चौकी के कार्यकारी प्रभारी मोहिंदर  सिंह का कहना है कि सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लिया। शनिवार सुबह क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में पोस्टमार्टम करवाकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।


Spaka News
Next Post

आज का राशिफल 14 अक्टूबर 2024, Aaj Ka Rashifal 14 October 2024 : प्रयासों में सफलता मिलेगी,अकस्मात यात्रा पर जाना पड़ सकता है, पढ़ें दैनिक राशिफल..……..

Spaka Newsराशिफल के माध्यम से विभिन्न काल-खण्डों के बारे में भविष्यवाणी की जाती है। राशिफल एक प्रकार का ज्योतिषीय विश्लेषण होता है जिसमें एक व्यक्ति के जन्म की तिथि, समय और स्थान के आधार पर उनके भविष्यफल का विवरण प्रदान किया जाता है। यह विश्लेषण व्यक्ति की राशि के आधार […]

You May Like