रोनहाट : सफाई करते हुए घर की छत से गिरी 28 वर्षीय युवती, दर्दनाक मौत

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

सिरमौर : नागरिक उपमंडल शिलाई के अंतर्गत आने वाले रोनहाट कस्बे में 28 वर्षीय युवती की छत से गिरकर मौत होने का दुखद मामला सामने आया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार वीरवार सुबह करीब 10 बजे रोनहाट में स्टेट कोआपरेटिव बैंक की शाखा के समीप वाले घर में 28 वर्षीय युवती अपनी बुजुर्ग दादी के साथ घर की साफ-सफाई कर रही थी। इसी दौरान छत पर सफाई करते हुए युवती ने अपनी दादी को बताया की उसे चक्कर आ रहे है। जब बुजुर्ग दादी ने उसका हाथ पकड़ने की कोशिश की तो युवती इससे पहले ही क़रीब 70 फिट नीचे गिर गई। आनन-फानन में युवती का छोटा भाई और पड़ोसी उसे उठाकर उपचार के लिए अस्पताल ले कर गए, जहां चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित किया गया।

मृतक युवती की पहचान मनीषा (28) पुत्र मान सिंह  निवासी गाँव बोंच, डाकघर कोटिबोंच, उपतहसील रोनहाट, ज़िला सिरमौर हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई है। शिलाई के विधायक और कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता हर्ष वर्धन चौहान ने मामले पर शोक प्रकट किया है और इस दुखद घटना पर अपनी संवेदनाएं प्रकट की है। इस दुखद घटना के बाद वीरवार को रोनहाट बाज़ार की क़रीब 300 दुकाने शोक स्वरूप पूरे दिन बंद रही।

उधर, पुलिस चौकी रोनहाट के प्रभारी अनिल भारद्वाज ने बताया की नागरिक अस्पताल शिलाई में पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस द्वारा सीआरपीसी 174 के तहत मामला दर्ज करके नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। प्रशासन की तरफ से रोनहाट के नायब तहसीलदार दलीप सिंह वर्मा द्वारा मृतक के परिजनों को 10 हज़ार रुपये की फ़ौरी राहत जारी की गई है।


Spaka News
Next Post

मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए अंशदान

Spaka Newsसाईं इटर्नल फाउंडेशन, न्यू शिमला के सदस्यों ने आज यहां मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 21 लाख रुपये का चेक भेंट किया।मुख्यमंत्री ने इस पुनीत कार्य के लिए साईं इटर्नल फाउंडेशन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह योगदान संकट की घड़ी में […]

You May Like