पांव फिसलने से पार्वती नदी में गिरा 23 वर्षीय युवक, तलाश जारी

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

कुल्लू जिले के पार्वती घाटी में जरी के समीप एक युवक पहाड़ी से गिरने के बाद पार्वती नदी में जा गिरा। इसके बाद यह नेपाली युवक लापता हो गया है।पुलिस के अनुसार नेपाली युवक सांझा चूल्हा के सामने पहाड़ी से जा रहा था कि इस दौरान पांव फिसलने के चलते वह नदी में गिरने के बाद लापता हो गया है। इन दिनों बारिश के कारण पहाड़ियों में फिसलन बढ़ गई है।पुलिस, अग्निशमन विभाग की टीम और स्थानीय लोग उसे ढूंढ रहे हैं। लापता युवक की पहचान विकास (23) निवासी नेपाल के रूप में हुई है। एसपी डाॅ. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने घटना की पुष्टि की है।


Spaka News
Next Post

ढगवार दूध प्रसंस्करण संयंत्र के लिए 201 करोड़ रुपये जारीः मुख्यमंत्री

Spaka Newsमुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज यहां कहा कि जिला कांगड़ा के ढगवार में दूध प्रसंस्करण संयंत्र स्थापित करने के लिए 201 करोड़ रुपये आबंटित किए गए हैं। यह संयंत्र राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के सहयोग से निर्मित किया जाएगा, जिसका कार्य शीघ्र ही आरम्भ किया जाएगा।उन्होंने कहा […]

You May Like